नैनवां ( नीरज गौड़ ) – विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रखंड नैनवां द्वारा 18 जनवरी 2026 (रविवार) से एक भव्य दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विशेष रूप से युवा शक्ति को समर्पित है और युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयंती) से लेकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ति तक मनाया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि युवा पीढ़ी में अनुशासन, टीमवर्क और एकता के भाव को भी प्रोत्साहित करेगी।
प्रतियोगिता का आयोजन छप्पन जी महाराज मंदिर प्रांगण, नैनवां जिला बूंदी में होगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय समिति इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, साथ ही दर्शकों के लिए भी कार्यक्रम देखने का सुनहरा अवसर रहेगा।
यह आयोजन खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
