नैनवां – मंगलवार को नैनवां पंचायत समिति में राज. सरकार की कौशल विकास योजना का केम्प आयोजित किया गया। यह केम्प कौशल विकास योजना से बेरोजगारो के जोड़ने वाली राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना का था जो क्षेत्र में मौजूद बेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर है। लेकिन कार्मिको की लेट लतीफी का परिणाम क्षेत्र के बेरोजगारो को झेलना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राज. सरकार की कौशल विकास योजना के केम्प का आयोजन नैनवा ग्राम पंचायत समिति में 31/01/23 को किया गया जिसमे न्यूनतम योग्यता 12th पास व निशुल्क रहना, खाना एवं पढ़ना निशुल्क बताये गए। केम्प का समय 10 बजे से 2 निर्धारित किया गया। केम्प में सुबह से ही आशार्थी मौजूद रहे और 10 बजे उन्हें पंचायत समिति सभागार में बैठा दिया गया लेकिन 11 बजे तक भी उन्हें योजना से जुड़े अधिकारी दिखाई तक नही दिए।
